युवती से छेड़छाड़ करने वाला अभियुक्त 24 घंटे के अंदर पुलिस ने लिया हिरासत में

हिमांशु गौड़ ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ देहरादून उत्तराखंड

शिकायतकर्ता वादिनी निवासी विकासनगर द्वारा 01 प्रार्थना पत्र कि विकासनगर सिनेमा गली के पास बिलाल युनिसेक्स सैलून के वर्कर अली के द्वारा हेडमसाज के लिए प्रोत्साहित करना तथा उसने हेड मसाज के साथ धीरे धीरे अश्लील हरकते करना, तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने संबंध में दिया, प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर पर अंतर्गत धारा 74/351(3) bns में अभियोग पंजीकृत कर  विवेचना उ0नि0 नीमा रावत कोतवाली विकासनगर द्वारा की जा रही है। महिला संबंधी अपराध होने के कारण श्रीमान पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक विकास नगर को को तत्काल विधिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा एक टीम का गठन किया गया था उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 5.10.2022 को अभियुक्त अली खान पुत्र अनवर खान उम्र 24 वर्ष निवासी पहाड़ी गली कोतवाली विकास नगर देहरादून को हरबर्टपुर से हिरासत में लिया गया।

Leave a Comment