हमारी एक बेटी अपने बाल कटिंग इत्यादि कराने के लिए गई, उसके साथ अभद्रता की गई, छेड़छाड़ की गई। इसी तरीके की घटना पहले हमारे नंदप्रयाग में घटित हो चुकी है। ऐसे ही कृत्य करने वाले लोग उत्तराखंड के नहीं हैं, ये लोग आजीविका के लिए यहां आये हैं, आजीविका करें। यदि हमारी बेटियों के साथ, हमारी बहनों के साथ यह कुछ इस तरीके की नापाक हरकतें करेंगे, इस तरीके के अभद्र आचरण करेंगे तो मैं सरकार से आग्रह करूंगा कि ऐसे लोगों को उत्तराखंड में व्यवसाय करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए बल्कि कानून बनाकर के जब आवश्यकता पड़े तो ऐसे लोगों को तड़ीपार कर देना चाहिए, उत्तराखंड पर कर देना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग किसी समाज के नहीं हैं, किसी वर्ग के नहीं हैं। यह हमारे सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की जो निरंतर कोशिशें होती हैं, उन कोशिशों में आग में घी डालने का काम करते हैं। मैं भानियावाला की घटना से अत्यधिक आहत हूं।
जिला हरिद्वार उत्तराखंड संवाददाता मौ शहजान मलिक