श्री राम कथा का शुभारंभ, बैंडबाजो के साथ निकाली गई कलश यात्रा.
मिर्ज़ापुर-सहारनपुर श्री रामलला अयोध्या धाम एवं श्री प्राचीन शिव मंदिर बेहट में श्री विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिकोत्सव पर भव्य श्री राम कथा का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व बैंड बाजे के साथ कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई।
कस्बे के मोहल्ला महाजनान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित श्री राम कथा का शुभारंभ पूर्व विधायक नरेश सैनी ने भगवान श्रीराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने मर्यादा में रहकर अपना पूरा जीवन व्यतीत किया इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहा जाता है। इसके बाद कथा वाचक आचार्य अजय किरण महाराज ने भगवान श्री राम की लीलाओं का वर्णन किया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा बैंड बजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गली मोहल्लों से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचने पर संपन्न हुई। इस मौके पर पंडित अन्नत भारद्वाज, संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी, अनिल सिंघल, वशिष्ठ गुप्ता, टीपू सिंघल, दिनेश सिंघल, दीपक सिंघल, पिंकी सैनी, अंजलि अग्रवाल, सुधीर कर्णवाल, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अनिल सिंघल, आशु गर्ग, अजय सिंघल, विपिन सिंगल, सुंदर भटनागर, मोनू पंडित आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़