सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक शोकसभा बैठक दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश देव पांडेय एडवोकेट के अध्यक्षता में बार सभागार में संपन्न हुई जिसमे वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शरण मिश्रा के छोटे भाई हिमांशु मिश्रा आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा की गई जिसमें मृतक आत्मा की शांति एवं परिवार को साहस व संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई साथ ही आज दि.15.01.2025 को कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया जिसमे सभी बार के सभी सदस्य उपस्थिति रहे।बार का संचालन महासचिव फैजान अंसारी ने किया।बार में बार के सदस्य उमापति पांडेय , कृष्ण कांत तिवारी,जनार्दन पांडेय, सुरेंद्र केशरी, राकेश पति त्रिपाठी,रमेश केशरी विजय जायसवाल प्रदीप धर द्विवेदी बार के पी सिंह विनय पाण्डेय तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।