
नगर में चल रहे रामलीला व दुर्गा पूजा को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस लिया तमाम नगर के लोगों को वह सदस्य समिति के लोगों को बुलाकर के कराई गई बैठक इस बैठक में नगर अध्यक्ष के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड पूर्व अध्यक्ष लाल जी वर्मा विपिन बरनवाल संजय मद्धेशिया मनोज यादव शिव प्रसाद यादव अनिल यादव रमेश प्रजापति अवधेश चौहान नगर सभासद रामलीला समिति के लक्ष्मण क्लब के अध्यक्ष अंजनी कुमार गुप्ता व सभी सम्मानित लोग रहे उपस्थित।
बैठक थाना मोहम्मदाबाद गोहाना में सायम कॉल रखी गई क्षेत्राधिकार अजय विक्रम सिंह व एस डी एम श्री हेमंत कुमार चौधरी जी वह थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय की अध्यक्षता में वक्त निर्देश दिया गया प्रशासन हर तरफ से अपने कार्य के लिए निरपक्ष होकर के रहेगी और साथ में सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें वह जिला अस्तर से जो भी शासनादेश बनाए गए हैं और सभी लोगों को जानकारी दी।
संवाददाता मनोज यादव