
श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष पर युवाओं की अनोखी पहल बस्तियों में जाकर नन्हे बच्चों को वितरण किया फल बिस्कुट,मिष्ठान व हल्दी दूध बच्चों के खिले चेहरे।
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
उमरिया- सेवा भाव के उद्देश्य से जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा श्री हनुमान जयंती के अवसर पर बस्तियों में पहुंचकर नन्हे-नन्हे बच्चों को केला, बिस्किट मिष्ठान, हल्दी दूध का वितरण किया गया। वितरण के पूर्व बस्तियों में जाकर दिव्यांगों को चिन्हित कर सूखा राशन भी प्रदान किया गया।
पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि युवा टीम उमरिया की अनोखी पहल है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं की टोली ने चिन्हित नन्हे नन्हे बच्चों को हनुमान जयंती के उपलक्ष पर खुशियां दी जो की सराहनीय पहल है और इन युवाओं का सहयोग सभी को करना चाहिए। इससे युवाओं की टोली को ऊर्जा व शक्ति प्रदान होगी ।जिससे वह और अधिक मात्रा में विभिन्न प्रकार के अभियान संचालित कर सकेंगे। अंतिम में उपस्थित सभी बच्चों को थाना प्रभारी ने हनुमान जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने कहां की यह अत्यंत सराहनीय पहल है जरूरतमंद बच्चों को जो युवा टीम ने चिन्हित कर हल्दी दूध एवं केला उपहार स्वरूप भेंट किया है। कार्य अतुलनीय है।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टीम के द्वारा छोटा सा प्रयास आयोजित कर चिन्हित बच्चों को कुछ पल की खुशी देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि छोटा सा प्रयास हमारा खुशियों से खिल उठे जहान सारा इसी उद्देश्य के साथ हनुमान जयंती के पावन पर्व पर बस्तियों में वह वार्डों में पहुंचकर 50 से भी अधिक बच्चों को हल्दी दूध केला बिस्किट मिष्ठान उपहार स्वरूप भेंट किया गया। युवाओं की इस कार्य की नगर में काफी सराहना भी की जा रही है। फल, बिस्किट, केला एवं हल्दी दूध प्रकार बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, अंकित गौतम, राहुल सिंह ,पारस सिंह परिहार श्रीराम तिवारी, पूजा बैगा, पार्वती कोल, रागिनी सिंह फूलवती सिंह महक चौरसिया एवं सभी उपस्थित रहे।