Follow Us

सौंसर के संगम,सांवगा,काजलवानी रेत घाट पर पोकलेण्ड मशीन से हो रहै अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ तहसील कार्यालय सौसर मे कांग्रेस नेता सोपान

*सौंसर/पांढुरणा*

*सौंसर के संगम,सांवगा,काजलवानी रेत घाट पर पोकलेण्ड मशीन से हो रहै अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ तहसील कार्यालय सौसर मे कांग्रेस नेता सोपान कोहले ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन प्रशासन से अवैध रेत उत्खनन तथा ओवरलोड डम्परो पर कार्यवाही की मांग की सौंपा ज्ञापन*

*प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन नही रोका गया तो ग्रामीणों के साथ होगा पोकलेण्ड रोको डम्पर रोको आंदोलन*
➖➖➖➖➖➖➖➖
सौंसर के संगम,सांवगा,काजलवानी रेत घाट पर माफियाओ द्वारा सीमांकन क्षेत्र के बाहर एन,जी,टी के नियम विरुद्ध पोकलेण्ड मशीनो से बहती धारा से रेत का अवैध उत्खनन कर पर्यावरणीय क्षति पहुंचाई जा रही है जिससे दिनों दिन क्षेत्र का जलस्तर नीचे जा रहा है तथा ओवरलोड डम्परो से क्षेत्र की सडके खराब हो रही है तथा रेत माफियाओ द्वारा बीना रायल्टी के डम्परो से रेत महाराष्ट्र भेजी जा रही है जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है इसके विरोध में आज कांग्रेस नेता सोपान कोहले ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ तहसील कार्यालय सौसर मे सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को अवैध रेत उत्खनन तथा ओवरलोड डम्परो पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की मांग पुरी नही होने की दिशा मे जनहित में रेत घाट पर पोकलेण्ड रोको डम्पर रोको आंदोलन करने की बात की।
इस आशय का ज्ञापन सौंसर तहसीलदार महोदया को सौपा गया ।
इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Comment