
मंडलीय स्काउट गाइड रैली में सोनभद्र की टीम का रहा दबदबा
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। नगर के हाईडील मैदान में आयोजित 22 वीं मंडलीय स्काउट गाइड रैली का सोमवार को समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सोनभद्र की टीम का दबदबा रहा।
मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि सदर कोतवाल सतेन्द्र कुमार राय ने कहा कि स्काउट गाइड के बच्चे अनुशासित होते हैं, उन्हें अपने जीवन में उसका उपयोग करना चाहिए, जिससे जीवन बेहतर बन सके। विशिष्ट अतिथि कांशीराम चौकी प्रभारी बृजेश कुमार दूबे ने लक्ष्य के अनुरूप परिश्रम करने की बात कही। कहा कि
जीवन में हमेशा लक्ष्य बड़ा रखना चाहिए। रैली में शिवद्वार स्वतंत्रत स्काउट दल, रामा स्वतंत्र गाइड कंपनी, आईपी पब्लिक स्कूल घुवास गाइड कंपनी, एसआरके पब्लिक स्कूल पूरना स्काउट, मां वैष्णों शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल घोरावल गाइड कंपनी, उच्च प्राथमिक खरुआव आदि स्कूलों के बच्चे शामिल रहे। इस मौके पर हरिशंकर मिश्रा, दयाशंकर विश्वकर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अब्दुल कयूम आदि मौजूद रहे।