अखिल भारतवर्षीय श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर युवा कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे ऊर्जावान राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आकाश ओझा ने बताया कि कार्यकारणी का विस्तार करते हुए श्रीमाली समाज संस्था से युवा इकाई में दिखाकर संदीप व्यास को ( उपाध्यक्ष ), तविस दत बोहरा ( सचिव ), हरीश व्यास ( कोषप्रमुख ), धनंजय दवे ( विधि सलाहकार ), आदित्य दवे ( प्रवक्ता ), विशाल राज दवे ( प्रसार पचार मंत्री ), करण कुमार दवे ( प्रसार पचार सह मंत्री ),गर्वित जोशी ( मीडिया प्रभारी ) जयेश ओझा (सदस्य पद) के पद पर मनोनीत किया गया जिसमे कार्यकारणी मे विभिन्न स्थानों से युवाओ की भागीदारी और सुनिश्चित कर दायित्व सोपा गया है|
संवादाता गर्वित जोशी