चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
अपहरण कर दो व्यक्तियों पर हमला, गंभीर घायल
आए दिन हो रही घटनाओं से लोगों में भय
गंगरार। क्षेत्र में आए दिन बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों के चलते आमजन में भय व्याप्त है। शनिवार को दिन दहाड़े एक व्यक्ति पर टक्कर मार कर जान लेवा हमला करने का मामला नहीं सुलझा उससे पहले ही रविवार को मोटरसाइकिल सवार को कार चालक द्वारा टक्कर मार देने तथा उन पर जान लेवा हमला करने का एक ओर मामला सामने आया है।
दोपहर में एक मोटरसाईकिल पर जा रहे तीन व्यक्तियों पर कार चालक ने टक्कर मार कर नीचे गीरा दिया। वहीं अपहरण कर जान लेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया। प्रार्थी मुकेश पिता नारायण अहीर निवासी जोजरों का खेड़ा ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह और उसके साथ में विकास
पेट्रोल पम्प की ओर जा रहे थे। उस दौरान पीछे से एक कार ने व आगे से एक अन्य कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे वह नीचे गिर गए। इसी दौरान दो गाड़ियां आई और उसमें से उतरे पांच-छह व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उसके गले में पहने सोने की चेन व जेब में रखे दस हजार रुपए छीन लिए। मौके से विकास व मनोज को गाड़ी में मारपीट करते हुए जबरन डाल कर ले गए। जिन्हें तीन किलोमीटर दूर चलती गाड़ी से फेंक कर चले गए। रिपोर्ट में बताया कि उस पर तलवार व सरियों से हमला किया गया। इससे हाथ व पांव तोड़ दिए। घायलों को एम्बुलेंस से गंगरार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहां से दोनों घायलों को गंभीरावस्था में भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान कर रही है