चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
20 हजार के इनामी आरोपी के घर से 56 किलो साबुत डोडे जब्त
गंगरार। 20 हजार रुपए के ईनामी आरोपी के घर से पुलिस ने साबुत डोडे जब्त किए हैं।
थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कंजर बस्ती पिपलिया निवासी बोटिया कंजर को गिरफ्तार करने के लिए रविवार को मय जाप्ता दबिश दी। इस दौरान बोटिया उर्फ गोटिया पिता कमसिया कंजर मौके से फरार हो गया। दबिश के दौरान उसके घर से पुलिस ने अवैध हरे साबूत डोडे बरामद किए। इसका वजन 56.400 किलोग्राम पाया गया। बोटिया कंजर पूर्व में आसीन्द में हुई डकैती के प्रकरण में फरार चल रहा है। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा
द्वारा 20 हजार का ईनाम घोषित कर रखा है। वही पुलिस ने उसके विरूद्ध
एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।