चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
महाशिवरात्रि मेले की तैयारी पूरी दुकानों के लिए प्लॉट आवंटन शुरू
गंगरार
उपखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन महादेव मंदिर पर प्रबंधकारिणी कमेटी तत्वाधान में आयोजित विशाल चार महाशिवरात्रि मेले की तैयारी को अंतिम दिया गया। जिसमें मेले संबंधी व्यवस्थाओं की तैयारियां पूर्ण कर ली गई साथ ही भगवान शिव के मंदिर में तय में रोगन, लाइट डेकोरेशन साफ सफाई का पूर्ण कर लिया गया है। समिति के अध्यक्ष
चंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार 26 फरवरी से आयोजित होने वाले शिवरात्रि मेले में दुकानों हेतु प्लाट आवंटन हेतु मेला प्रांगण की साफ सफाई एवं प्लॉट की मार्किंग की गई है। प्लाटों का आवंटन शुरू कर दिया गया है। शर्मा ने बताया कि मेले में सभी दुकानदारों के लिए भोजन, पानी व लाइट की व्यवस्था प्रबंधक कमेटी समिति द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शर्मा के अनुसार 26 फरवरी बुधवार को प्रातः भगवान शिव का महा अभिषेक के पश्चात प्रातः 9:00 बजे मेले का उद्घाटन होगा प्रातः 9:15 बजे नगर के मुख्य मार्ग से भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात्रि 8:00 बजे से स्थानीय भजन गायको द्वारा सारणेश्वर विशाल भजन संध्या होगी। मध्य रात्रि में महा के आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण दिवसीय किया जाएगा। गुरुवार 27 फरवरी को महादेव रूप का विशेष श्रृंगार व रात्रि 8:00 बजे से समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे 28 फरवरी को है। महाकाल ग्रुप भीलवाड़ा द्वारा विशाल भजन रंग संध्या दोपहर 2:15 बजे से आरंभ होगी। कार्य शनिवार 1 मार्च को मेला समापन दोपहर सुरेश 12:00 होगा।