नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
उपायुक्त की एक और सराहनीय पहल डीएमएफटी मद से संचयित दो संस्थानों के उत्पादों को अपने कला का जौहर दिखाने का मिला मौका
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) नई दिल्ली में जमुनिया सखी मंडल के ब्रास तथा ब्रोंज के बर्तन तथा मार्शल बुनकर समिति कजरी कॉटन के उत्पादों ने देश और दुनिया से कराया अपना परिचय
हजारीबाग:समय का सदुपयोग करने वाला व्यक्ति हमेशा सफल,संतुष्ट और सम्मानित होता है। समय और धन का सदुपयोग हमारे जीवन को सुंदर और सार्थक बनाता है। इसी कथन को चरितार्थ करते हुए DMFT मद का सदुपयोग कर उपायुक्त ने कई उल्लेखनीय कार्य को गति दी है।
डीएमएफटी मद से पोषित और संचयित दो संस्थानों के उत्पादों को अपने कला का जौहर दिखाने का मिला मौका मिला है। नई दिल्ली में दिनांक 21 से 27 नवंबर 2024 तक आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) में डीएमएफटी मद के सहयोग से जिले के स्थानीय निर्मित उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु दिल्ली के प्रगति मैदान में हजारीबाग जिले के दो संस्थानों को स्टॉल लगाने का अवसर मिला तथा स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पाद से पूरी दुनिया को अवगत कराया गया। हम बात कर रहे है जमुनिया सखी मंडल के द्वारा निर्मित ब्रास तथा ब्रोंज बर्तन उत्पाद की तथा मार्शल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड,कजरी कॉटन के कपड़ों की। ये दोनों संस्थानों द्वारा प्रगति मैदान, नई दिल्ली में स्थानीय उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इन स्थानीय उत्पादों को दुनिया भर के लोगों से साक्षात्कार कराया गया।हजारीबाग के स्थानीय उत्पादों को इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर प्रदर्शनी स्थल पर खूब सराहना मिली। उपायुक्त ने कहा है कि इस प्रकार के बड़े मंच के माध्यम से हम अपने उत्पादों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध करवा सकते है। जिले में ऐसी कई संस्थाएं है जो अच्छा कार्य कर रहें है यह एक सकारात्मक पहल है।