
खबर सहारनपुर से
सुमित हत्याकांड का हुआ खुलासा
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने अपनी पुलिस टीम के साथ किया सुमित हत्याकांड का जोरदार भंडाफोड़*श
छुरी से वार कर सुमित को मोंत की नींद सुलाने वाला साकिब टीपीनगर से चकहरेटी की और जाने वाले रास्ते स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार,आलाकत्ल छुरा भी हुआ बरामद
बीड़ी मांगने पर और ना देने पर साकिब पुत्र वाजिद निवासी जमालपुर ने उतारा सुमित को मोंत के घाट
जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा आज पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया
अभी हाल ही में बीड़ी मांगने को लेकर टीपीनगर स्थित भांग के ठेके के सेल्समैन सुमित की छुरे से गोंदकर निर्मम हत्या करने वाले हत्याभियुक्त साकिब को आज थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्रकारो से एक वार्ता के दौरान भी किया गया।आपको बता दें,कि सुमित जो कि टीपीनगर स्थित भांग के ठेके पर सेल्समैनी करता था,जो अपने दो साथियों के साथ ठेका बंद करके वापस घर जा रहा था,कि रास्ते में खड़े साकिब से सुमित ने बीड़ी मांगी,उसके ना देने पर दोनों में झगड़ा हुआ,जिससे क्षुब्ध होकर साकिब पुत्र वाजिद निवासी ग्राम जमालपुर ने सुमित की छुरे से गोंदकर हत्या कर दी और फरार हो गया।जिस मामले पर इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर ने अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी विवेक वैधवान,एसआई रणपाल सिंह,श्याम सिंह,हेड कांस्टेबल संजीव कुमार एवम कांस्टेबल रोहित सैन के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याभियुक्त साकिब को टीपीनगर से चकहरेटी की ओर जाने वाले रास्ते स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरा नोगजा पीर के पास नागदेव नदी स्थित एक पेड़ के पास से बरामद कर लिया है।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा पत्कारो के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़