*कुठौंद की राजनीति की एक उभरती सितारा है मातृ शक्ति पूजा शुक्ला*
कुठौंद (जालौन) मण्डल से एक बार भाजपा मण्डल मंत्री,दो बार मण्डल उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाली पूजा शुक्ला कुठौंद जो की हर वर्ग कि अपनी पसंद है माताओं,बहिनों बड़े बुजुर्गों में अच्छी खासी लोकप्रिय पूजा शुक्ला भाजपा नेत्री की शख्सियत हर वर्ग के जनमानस लोगों के साथ अच्छे बुरे वक्त व “जनहित कार्यक्रमों में सदैव खड़ी रहने वाली मातृ शक्ति की शान बहिन पूजा शुक्ला के बारे में कुछ भी कहना बहुत कम होगा, बड़ो को सम्मान देने में इनसे अच्छा शायद ही कुठौंद क्षेत्र में कोई मातृ शक्ति नेत्री होगी जो कि अपने से छोटे,को स्नेह बड़ों को अत्यधिक सम्मान देती हैं इसके अलावा क्षेत्र में माताओं बहिनों व बुजुर्गों में भी इनकी एक अपनी अच्छी खासी जगह है जहां हर मातृ शक्ति,बुजुर्ग वर्ग इनको अपनी बेटी और बहिन के तरीके से देखते है हर वर्ग व अपने समाज में भी इनकी एक अच्छी पहचान है इनकी एक अच्छी छवि और एक अच्छे चेहरे के रूप में देखा जाता है, हमारी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले समस्त ग्रामों में शायद ही कोई ऐसा गांव होगा जहां इनको कोई भी व्यक्ति न जानता हो ऐसी लोकप्रिय शख्सियत की धनी है, बहन पूजा शुक्ला जब कुठौन्द ब्लॉक के लोगो सें बात की गयी तों उन्होंने बताया ऐसे ही चेहरों को कोई नवीन पद की कमान भी सौंपनी चाहिए ताकि वह हमारी विधानसभा की जनता की समस्याओ का तुरंत निराकरण कर सके और योगी सरकार की रामराज्य की संकल्पना साकार हो सके