कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक जवान शहीद,एक नक्सली का शव और Ak-47 बरामद

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
3/03/24

कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक जवान शहीद,एक नक्सली का शव और Ak-47 बरामद
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगलो में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। तकरीबन एक घंटे से मुठभेड़ जारी है। वहीं एक जवान के शहीद होने की भी खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि हिदूर के जंगलो में कुछ नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद कांकेर डीआरजी और बस्तर फाईटर्स के जवान सर्चिंग पर निकले। इस दौरान उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बस्तर फाईटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी शहीद हो गए। वहीं सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव और Ak-47 भी बरामद किया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर जवानों की सर्चिंग जारी है।

मुठभेड़ में मारे गए थे तीन नक्सली

पिछले दिनों नक्सल अभियान के तहत कांकेर में डीआरजी और बीएसएफ की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान मौके पर से तीन हथियार भी बरामद किया गया था।

Leave a Comment