Follow Us

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की बैठक

उरई-जालौन*
()जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कर सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश.
()खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरों पर की जाये विधिक कार्रवाई खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जाएं और जांच कराई जाए, जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाए। ()प्रतिबंधित दवाईयों की विक्री न हो इसके लिए विभागीय अधिकारी मेडीकल स्टोर्स /क्लीनिक पर औचक निरीक्षण करें और दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई करें।
जनपद में संचालित समस्त ढाबें/होटल/रेस्टोरेंट अपने परिसर में लाईसेंस व नाम को स्पष्ट रूप से लिखें व सीसीटीवी कैमरे लगवायें जाये. किचिन व परिसर में साफ- सफाई पर विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न हो ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)

Leave a Comment