जम्बूसर
भरूच जिले के लोकसभा प्रत्याशी मनसुख वसावा ने आमोद स्थित बहुचर माताजी मंदिर से प्रचार का श्री गणेश किया.
आमोद कस्बे में बाइक रैली निकाली गयी
बहुचर माताजी के मंदिर पहुंचे और मतदाताओं को संबोधित किया
सांसद मनसुख वसावा द्वारा ड्यूटी के दौरान मृत दो शिक्षकों के परिजनों को 28 लाख का चेक वितरित किया गया.
जोशीपुरा गांव में शिक्षक के पद पर कार्यरत राजेशभाई नागजीभाई परमार और गुलाबसंग कभयभाई मकवाणा के परिवारों को 14.14 लाख के चेक वितरित किये गये.
मतदाताओं ने पांच हजार पांच सौ पचपन वोटों से जिताने का वादा किया
मनसुख वसावा पूरे देश में अकेले ऐसे उम्मीदवार होंगे जो सातवीं बार देश में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
लोगों की भावनाओं को देखते हुए मनसुख वसावा ने उम्मीद जताई कि वह सातवीं बार सात लाख वोटों से लोकसभा में जीतेंगे.