स्वदेशी अबीर गुलाल से खेले अबकी होली:एम जी रवि
विकास भवन में समूह की महिलाओं द्वारा खेली गई होली
ब्यूरो नंदगोपाल पाण्डेय सोनभद्र
सोनभद्र। विकास भवन परिसर में सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शनिवार को स्वदेशी अबीर गुलाल बनाकर स्टार लगाकर बेची गई इस दौरान सखियों द्वारा आपस में स्वदेशी अबीर गुलाल लगाकर होली खेलते हुए एक दूसरे को दिए बधाई व शुभकामनाएं।
वही एमजी रवि ने बताया कि स्वदेशी चीजों द्वारा बनाए गए अबीर गुलाल रंग के स्तर लगाकर बेचा गया वहीं ज्यादातर लोगों से अपील की गई थी अबकी बार होली में स्वदेशी अबीर गुलाल का प्रयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें इस क्रम में सहायता समूह की सखियों द्वारा आपस में अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली के पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देकर भाईचारे के साथ पर्व मनाने को की अपील इस मौके पर पुनीत गुप्ता, सत्येंद्र गौतम, पूजा ,प्रिया,प्रीति वर्मा,राजकुमारी, संजू कुशवाहा ,मोहित, संजीव, चंदन ,इम्तियाज आलम आदि लोग मौजूद रहे।