
गुणवत्ता वहींन कराया जा रहा है पानी टंकी सेफ्टी टैंक का निर्माण नल जल योजना का बन रहा है पानी टंकी ग्राम कुकरौध पंचायत नवागांव अंतर्गत बन रहा है पानी टंकी ठेकेदार की आ रही लापरवाही
इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव कि रिपोर्ट
भले ही सरकार हर गांव में नल जल योजना के तहत ग्रामीण इलाका एवं शहर वासियों को पानी देने की दवा कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत तो यह है कि ठेकेदार गुणवत्ता वहींन काम कर कर चले जाते हैं जिसका नतीजा ग्रामीणों को झेलना पड़ता है ठेकेदार अपने लेबरों के माध्यम से कम करा रहे है और पैसा बचाने के चक्कर में गुणवत्ता वहींन काम करके रफू चक्कर हो जाते हैं
यह रहा मामला
शहडोल जिले के ब्लॉक गोहपारु अन्तर्गत ग्राम कुकरौध पंचायत नवागांव क्षेत्र अंतर्गत नल जल योजना के तहत सेफ्टी टैंक का निर्माण किया जा रहा है उसे निर्माण कार्य में गुणवत्ता वहींन काम कराया जा रहा है मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा है वही सीमेंट की मात्रा बहुत कम लगाई जा रही है जिससे कि कुछ सालो में खराब हो सकता है जिसकी जवाबदारी कौन होगा सबसे बड़ी लापरवाही इंजीनियर की आ रही है इंजीनियर के द्वारा काम को सही टाइम में देखा नहीं जाता तभी तो ठेकेदार घटिया सामग्री से निर्माण कर रहे हैं जब हमारे द्वारा काम को देखा गया तो वहां पर सीमेंट की मात्रा बहुत कम रही है लेबरों से बात करने पर लेबरों ने कहा कि वीडियो हमारी मत बनाए लेकिन लोकल रेत है और छपाई मे 1,8 में कर रहे हैं और ज्यादा जानकारी के लिए आप ठेकेदार साहब से बात कर लीजिए लेबरों ने यह भी बताया है कि इंजीनियर कभी-कभी कम देखने आते हैं नहीं हम लोग काम खुद कर लेते हैं किसी से पूछने की जरूरत नहीं रहती है और ठेकेदार कभी काम को देखने नहीं आते हैं
इनका कहना है
हम सीमेंट चोरी नहीं करते हैं जो रेत मिलता है उसी को लगाते हैं हम 40 साल से ठेकेदारी कर रहे हैं और 85 हजार के लागत से बन रही है
ठेकेदार राजकुमार द्विवेदी रीवा
जब इस संबंध में पंचायत नवागांव सचिव से इंजीनियर का नंबर लेने की जानकारी लेने के लिए कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा