
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने पक्ष-विपक्ष के विधायकों संग की विशेष वार्तालाप
विधायकों ने एकता और सहयोग के प्रतीक स्वरूप सामूहिक तस्वीर खिंचवाई
हजारीबाग: 10 दिसंबर 2024: झारखंड को प्रगति की नई राह पर ले जाने के उद्देश्य से मंगलवार को रांची स्थित विधानसभा सभागार में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ विशेष वार्तालाप की। इस बैठक में झारखंड को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की कार्ययोजना पर गंभीर चर्चा हुई। एकता और सहयोग के प्रतीक के रूप में सभी विधायकों ने सामूहिक तस्वीर खिंचवाई और आपसी सौहार्द का परिचय दिया।
इस अवसर पर प्रदीप प्रसाद ने कहा, “झारखंड की प्रगति हमारे सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करती है। जब सभी विधायक दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित में कार्य करेंगे, तभी राज्य एक नई ऊंचाई को छू सकेगा। हमारा उद्देश्य झारखंड को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे में अग्रणी बनाना है।”
महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर
बैठक में महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी चर्चा की गई। श्री प्रसाद ने नारी शक्ति की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “महिलाएं हमारे समाज और राज्य की सच्ची ताकत हैं। हमें महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व के अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाना होगा। उनकी सक्रिय भागीदारी के बिना झारखंड का विकास अधूरा है।”
विधायकों का आपसी सहयोग और एकजुटता
पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने झारखंड के विकास के लिए सामूहिक प्रयासों का संकल्प लिया। इस पहल की सराहना करते हुए विधायकों ने एक-दूसरे को बधाई दी। श्री प्रदीप प्रसाद ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हजारीबाग सहित झारखंड के हर नागरिक तक विकास की रोशनी पहुंचे। इसके लिए संतुलित और समावेशी नीतियों को अपनाना जरूरी है।”
यह वार्तालाप झारखंड की प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए यह सामूहिक पहल नई दिशा प्रदान करेगी।