Follow Us

कन्नौज. सपाइयों ने मनाया डा.राममनोहर लोहिया की 114वीं जयंती

कन्नौज समाचार

जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार

सपाइयों ने मनाया डा.राममनोहर लोहिया की 114वीं जयंती

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में समाजवाद के चिंतक डा.राम मनोहर लोहिया की 114 वी जयंती पर लोहिया चौराहे पर पहुंचकर डा.राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण करने से पहले  समाजवादी कार्यकर्ताओं के सहयोग से मूर्ति की साफ सफाई करके माल्यार्पण किया इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा डा.लोहिया का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था उनकी माता जी की मृत्यु उनके बचपन के समय में ही हो गई थी इसलिए उनके लालन पालन उनकी दादी मां ने किया था डा.लोहिया के पिता पेशे से एक अध्यापक होने के साथ ही राष्ट्रप्रेमी भी थे वे अक्सर गांधी जी से मिलने जाया करते थे और उनके साथ डा.लोहिया भी जाया करते थे इसलिए उनके व्यक्तित पर गांधी जी का बहुत प्रभाव था उन्होंने जीवन पर्यन्त गरीब पिछड़े की लड़ाई लड़ने का काम किया था उन्होंने कहा था देश को हम समाजवादी लोग तभी खुशहाल मानेंगे जब हुजूर का बेटा और गरीब का बेटा एक स्कूल में पढ़ेगा देश में गरीब और अमीर की असमानता पर da. राम मनोहर लोहिया ने इसे देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया क्योंकि जब देश की पूंजी कुछ लोगो के हाथो मे होगी तो देश की आम जनता गुलाम हो जाएंगी और देश मे तानाशाही हावी हो जायेगी आज देश मे जिस तरह गरीब और अमीर के बीच असमानता की खाई बढ़ती जा रही है वो लोकतंत्र के लिए खतरा होती जा रही है आज देश की बीजेपी सरकार की पनाह में धन्ना सेठों की तिजोरी जिस तरह बढ़ रही है वो लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर रही है देश आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है सरकार तानाशाह होती जा रही है इसलिए हम आज के युवाओं से आह्वान करेंगे कि आज डा.लोहिया के जन्मदिन पर ये संकल्प लें कि डा.राम मनोहर लोहिया ने जिस तरह असमानता की लड़ाई लड़ने का काम किया हम समाजवादी कार्यकर्ताओं उनके बताए मार्ग चलने का काम करेंगे इस मौके पर संजय दुबे विनोद यादव विश्वनाथ कुसवाहा प्रतोष पाण्डेय अमित मिश्राउदय वीर धर्म वीर पाल सत्येन्द्र यादवमनोज कठेरिया सभासद वीर पाल सभासद संजीव मिश्रा दीपेन्द्र यादव गौतम कुशवाहा अतुल मौर्य प्रमोद यादव गौरव यादव एडवोकेट बबलू यादव संजय यादव दीपक यादव इंतजार खान सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा साहित एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे

Leave a Comment