
धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
लुधियाना श्री एसआर मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरपुर में प्रधानाध्यापक दिनेश गौड़ के अगुवाई में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों ने कृष्ण राधा की झाकी निकाली इस अवसर पर मैडम बेबी, मंजीत कौर, उषा कुमारी, स्वीन, राहुल सिंह, पूनम, अनु गुप्ता, पुष्पांजलि, सुशीला, मीनू, राधिका, कृतिका गोयल, सीमारत कौर कंवलजीत कौर, प्रियंका, आरती रानी आदि लोग मौजूद थे ।