
सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। पंडित विद्याधर इ0 का0 कबरी में हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को शील्ड प्रदान कर ,माला पुष्प, चन्दन एवं मिष्ठान द्वारा सम्मानित किया गया । कक्षा 10 में कुमारी प्रतिभा चौहान प्रथम, प्रियंका द्वितीय एवं शिवांग पाण्डेय तृतीय स्थान प्राप्त किये वहीं इण्टर मीडिएट में नगमा प्रथम, प्रियांशु देव पाण्डेय द्वितीय तथा उर्मिला विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। इस प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि “भावी छात्र/&_‘ छात्राओं को इनसे कड़ी मेहनत,कठोर परिश्रम, दृढ़ संकल्प शक्ति तथा शिक्षा के प्रति समर्पण भाव की प्रेरणा लेनी चाहिए”
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक /अध्यापिकाओं में संरक्षक सुरेश तिवारी, श्रवण कुमार पाण्डेय, अनुराग त्रिपाठी, कृष्ण देव पाण्डेय,सगीर खां,राजू प्रसाद, शशि पटेल, पूजा पाण्डेय, पूजा सिंह, निधि सिंह, श्वेता सिंह पायल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।