खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908 मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ पुलिस श्री अधीक्षक, नरसिंहपुर, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर पुलिस का विशेष अभियान,*
*पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि में किया गया थानों का औचक निरीक्षण,*
*देर रात्रि कांबिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार 23 इनामी स्थायी वारंटी अभिरक्षा में, 125 गिरफतारी वारंट तामील।*
*गुंडे बदमाश, एवं असमाजिक गतिविधियों में लिप्त 59 निगरानी बदमाश संपत्ति संबंधी अपराधों में जेल से रिह हुए 62 आरोपियों को किया गया चैक।*
*169 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 26 जिला बदर/निर्बंधन आदेश वालों को चैक किया गया है।*
उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, श्री सुधीर सक्सेना, के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल कुशवाह के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला अंतर्गत माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में पुलिस का खौफ उत्पन्न कराना एवं आम नागरिक को पुलिस की उपस्थिति का सुखद अहसास कराना है। अभियान के तहत जिला अंतर्गत नाईट काम्बिंग गस्त भी की गयी साथ ही स्थायी फरारी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड के साथ. साथ जिला बदर अपराधियों की औचक चैकिंग करना इसी के साथ-साथ थानों में लंबित गंभीर अपराधों के आरोपियों की तलाश करना है, अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु असमाजिक तत्वों की धरपकड की जा रही है।
*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा थानों का किया जा रहा औचक निरीक्षण :-* जिले के पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया इस उनके द्वारा थानों के रिकार्ड, रजिस्टर एवं हवालात को चैक किया गया इसके उपरान्त क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों साथ ही चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर झुन्ड बनाकर खडे होने वाले व्यक्तियों से पूछाताछ कर चेतावनी दी गयी साथ ही होटल, ढाबा, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड को चैक किया गया एवं थाना प्रभारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
*पुलिस अधीक्षक,श्री अमित कुमार द्वारा थानों का किया जा रहा औचक निरीक्षण :-* जिले के पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा विगत रात्रि को जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया गया इस उन्होने थाने का रिकार्ड, रजिस्टर एवं हबालात चैक किए इसके उपरान्त सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों साथ ही चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर झुन्ड बनाकर खडे होने वाले व्यक्तियों से पूछाताछ कर चेतावनी दी गयी साथ ही होटल, ढाबा, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड को चैक किया गया एवं थाना प्रभारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
*नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस श्री अधीक्षक अमित कुमार के थाना प्रभारियों के सख्त निर्देश :-* थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र ऐसे स्थानों को चिन्हित करे जिने स्थानों पर नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाएं अधिक होती है तथा उन स्थानों पर निरंतर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करे साथ ही थाना प्रभारी स्वयं भी सुबह शाम उक्त चिन्हित स्थानों पर भ्रमण करे। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देश दिये गये क्षेत्र की चाय/पान की दुकानों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन की दुकानों पर नजर रखे एवं संदिग्ध व्यक्तियों से उनके पहचान पत्र एवं अन्य आवश्यक जानकारियां लेकर उनके फोटो लेकर पूछता करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चिन्हित स्थानों पर स्थित दुकानों पर जाकर दुकानदारों को हिदायत दे कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अनावश्यक रूप से दुकान पर बैठने न दे साथ ही उन्हे इस बात की हिदायत दी जावे कि बाहरी व्यक्तियों के बारे में आवश्यक रूप से पुलिस को सूचित करें।
*निगरानी वदमाश, नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधी जो जेल से मुक्त हुये एवं जिला बदर/निर्बधन आदेश वालों की चैकिंग :-* जिले में चलाये जा रहे अभियान के के तहत विगत रात्रि में 59 निगरानी वदमाश, नकबजनी के प्रकरण में 62 जेल से रिहा हुये अपराधियों एवं 26 जिला बदर/निर्बधन आदेश वालों को चैक किया गया है।
*नाईट काम्बिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार इनामी स्थायी वारंटियों की घरपकड :-* जिले में चलाये गये नाईट काम्बिंग गस्त आपरेशन के दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये जिले भर में लंबे समय से फरार चल रहे 23 स्थाई वारंटी एवं 125 गिरफ्तारी वारंटों को सूचित करने में सफलता प्राप्त हुयी।*अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही :-* अभियान के तहत विगत दिवस में अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 150 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 द.प्र.सं., 07 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 द.प्र.सं., एवं 12 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 द.प्र.सं. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है।