अमित छिरौल्या इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर हट्टा, दमोह
कोविड केयर सेंटर हटा के लिए दिए 20 गद्दे सहित पलग
हटा-आज जहां पूरा देश कोविड की कठनाइयों से जूझ रहा है,बही संक्रमण आज हमारे प्रदेश में दोबारा अपने पैर पसार रहा है इसी बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए उपकाशी हटा में कई समाजसेवियों ने अपने शहर को सुरक्षित रखे हेतु अपने स्वयं के सेवा भाव से जिसपे जो बन पड़ा वो हटा अस्पताल प्रबंधन को सौपा।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नगर के समाजसेवी रत्नेश खटीक ने अपने भागवती बाई शिक्षा संस्थान द्वारा 20 पलग गद्दों सहित हटा में बनाये जा रहे नए कोविड केयर सेंटर के लिए सौजन्य भेंट किये है जो मरीजो के इलाज हेतु काम आएंगे।
