
खंड विकास अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में गरीब किसानों को निशुल्क मिनी बीज किट का वितरण किया गया जिसको पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।
मामला क्षेत्र बबेरू के विकासखंड कमासिन का है जहां पर आज ब्लॉक परिसर में गरीब किसानों को निशुल्क मसूर ,सरसों ,चना के मिनी बीज किट वितरण किया गया जिसमें लगभग 970 किसान लाभान्वित हुए खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी व ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र कुमार गर्ग की अध्यक्षता में गरीब किसानों को निशुल्क मसूर ,सरसों, चना का मिनी बीज किट दिया गया वहां पर बताया गया कि सरकार की योजना के तहत गरीब किसानों को निशुल्क मिनी बीज किट वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें किसानों का आधार कार्ड खतौनी की नकल लेकर के मिनी बीज किट वितरण किया गया जिसमें छिछोलर,विनवट,जाखी , ममसी , अमेढ़ी, खरौली,
कमासिन , बेर्राव आदि के गरीब किसानों को मिनी बीज किट वितरण किया गया जिसमें राजकीय कृषि बीज भंडार के कृषि प्रभारी शत्रुघ्न पाल ,विपिन पटेल ,अरुण कुमार टेक्नीशियन ,दीनानाथ एटीएम ,प्रेम प्रकाश द्विवेदी ,सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।
*बांदा से संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट*