
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग।
शहीद परिवार से मिले अंचलाधिकारी मयंक भूषण
उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश पर शहीद को शहरी आवासीय क्षेत्र में दिया जाएगा जमीन
हजारीबाग : शहीद कैप्टन करमजीत सिंह के माता-पिता के साथ सैनिक भूमि बंदोबस्ती के संबंध में उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर सदर अंचलाधिकारी मयंक भूषण जी ने मिलकर विचार विमर्श किए, शहीद के परिवार को शहरी आवासीय क्षेत्र में देना है जमीन, इसको लेकर शहीद के परिवार से विचार विमर्श किया गया कि किश क्षेत्र में जमीन देने से सहूलियत होगी। जल्द ही शाहिद कैप्टन करमजीत सिंह जी के माता पिता को आवासीय जमीन मुहैया कराया जाएगा।