गाइड लाइन का हो रहा पालन बरत रहे सावधानी
दमोह दमोह- करोना कर्फ्यू लागू होते ही सड़कों से इंसान गायब हो चुके हैं जहां दिनभर धमाचौकड़ी रहती थी वहां सन्नाटा पसरा हुआ है शासन द्वारा जारी निर्देशों का बखूबी असर हो रहा है तेजी से फैलते कोरोनावायरस के बीच अब लोग खुद सावधान हो गए हैं।
कस्बे के बस स्टैंड बाजार क्षेत्र आदि ऐसे स्थान हैं जहां सबसे अधिक लोग मौजूद रहते थे, मगर लॉकडाउन के कारण अब पूरे कस्बे में सन्नाटा है सब्जी दूध किराना विक्रेताओं द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिससे घर पर ही जरूरत का सामान पहुंच रहा है उल्लेखनीय है कि बीते साल लॉकडाउन के दौरान शायद एक-दो लोग ही कुरोना से संक्रमित हुए थे लेकिन अब मरीजों की संख्या बढ़ रही है कस्बे के कई लोगों की कुरौना से मौत भी हो चुकी है ऐसे में अब लोग सावधानी बरत रहे हैं।।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
