जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते एवं संपतिया उइके को नही है सिवनी जिले की फिक्र,आदिवासी बाहुल्य मंडला संसदीय क्षेत्र से लगातार निर्वाचित हो रहे केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते को लोकशभा चुनाव के दौरान जिला सिवनी में आने वाली लखनादौन एवं केवलारी विधानसभा के मतदाताओं ने भरपूर समर्थन दिया था लेकिन उन्होंने कभी भी अपने मंत्री पद का उपयोग करते हुए अपने क्षेत्र की जनता के लिए विकास सम्बंधी कोई सौगात लाने में रुचि ही नही दिखाई
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल के दौरान फग्गनसिंह जी मंत्री पद पर रहे वंही मंत्री के तोर पर भी उन्हें नरेंद्र मोदी ने अपने दोनों कार्यकाल में मौका दिया परन्तु कुलस्ते जी ने फिर भी लखनादौन व केवलारी क्षेत्र के लिए कभी आवाज बुलंद नही की ।
ताजा मामला जिला सिवनी में चल रहे ब्राडगेज अमान परिवर्तन का है जहाँ घंसौर में ट्रेनों का स्टॉपेज बनाये जाने को लेकर फग्गनसिंह ने रेल संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की थी लेकिन इस दौरान उन्होंने अत्यंत धीमी गति से चल रहे छिंदवाड़ा-सिवनी-मंडला अमान परिवर्तन के कार्य पर चर्चा तक करना उचित नहीं समझा जबकि इस रेल लाइन पर ब्राडगेज ट्रेनें आरम्भ होने के बाद उसका लाभ फग्गनसिंह के संसदीय क्षेत्र में आने वाले भोम,पलारी,केवलारी,नैनपुर, मंडल व घंसौर सहित लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को होना है
मोदी के नाम पर चुनाव जीतने के बाद फग्गनसिंह किस तरह से सिवनी जिले की विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कांग्रेसी नेताओ के माध्यम से संचलित ब्राडगेज संघर्ष समिति की रेलमंत्री से मुलाकात कराना है जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या फग्गनसिंह भाजपा की पार्टी लाइन से ऊपर उठकर कार्य कर रहे हैं
कमोबेश यही स्थिति राज्यसभा में मंडला से सांसद संपतिया उइके की है जिन्होंने विगत दिनों जबलपुर में रेलवे के जनरल मैनेजर शैलेन्द्र सिंह से मुलाकात की कि लेकिन उन्होंने न तो घंसौर में ट्रेन स्टॉपेज बनाने के मामले में चर्चा की और न ही छिंदवाड़ा-मंडला-सिवनी ब्राडगेज की गति को तेज कराने के लिए अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया ।