संवाददाता विकाश विश्वकर्मा
सोडा कास्टिक यूनिट हैवी केमिकल प्लांट मैं आने वाली टैंकर जिसमें कास्टिक एसिड एच सी एल जैसे अम्ल एवं द्रव्य पदार्थ का परिवहन किया जाता है और इन वाहनो के खड़े होने का स्थान निश्चित है जिस पर गोल्डन कंपनी के ड्राइवर बलराज चौकी उद्योग के सामने अपने ट्रक वाहन टैंकर को लोडिंग के लिए खड़ा किया हुआ था जिसमें रात्रि के दरमियान अज्ञात लोगों के द्वारा ड्राइवर को धमकाते हुए गाड़ी हटाने की बात कही गई और ड्राइवर के गाड़ी न हटने पर उसकी गाड़ी के कांच पर पत्थर मारा गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार और उसके साथी ड्राइवरों के बताने के आधार पर मारपीट किए जाने के कारण बलराज मौत का कारण बताया जा रहा है जिसकी जांच के लिए स्थानीय पुलिस गोल्डन कंपनी के साथी ड्राइवर के बयान दर्ज कर रही और पूरे मामले की जांच की जा रही है किन कारणों से बलराज की मौत हुई मामले का खुलासा अभी तक नहीं हो पा रहा है जबकि चार दिन बीत चुके हैं, विश्व स्वास्थ्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर के साथ हुए विवाद मारपीट और उसके मौत के कारण की सही जानकारी गोल्डन कंपनी के वाहनों की एंट्री और परमिशन की रसीद काटने वाले स्थानीय एजेंट जिसके द्वारा ड्राइवर के साथ हुई घटना को लेकर कंपनी प्रबंधन को सूचना दिया गया और उनसे एंबुलेंस की मांग की गई और उसे एंबुलेंस में बलराज ड्राइवर को बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रात्रि के समय भेजा गया और इलाज के दौरान रात्रि में ही ड्राइवर की मौत हो गई जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने ड्राइवर का पोस्टमार्टम किया अगर इस पूरे मामले की पूछताछ उस एजेंट के साथ की जाए तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।
वहीं उद्योग के आसपास रहने वाली स्थानीय जनों में जन चर्चा का विषय रहा कि ड्राइवर के साथ वहां खड़े करने के मामले को लेकर हुआ विवाद और उसको छुपाने के लिए भाजपा के कद्दबर नेताओं के संरक्षण में रहने वाले कुछ गुंडा तत्वों के द्वारा इस मामले को अंजाम दिया गया। लेकिन अभी पुलिस गहराई तक नही पहुंच पाई है।