रिपोर्ट हिमांशु गौड़ ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ देहरादून उत्तराखंड
अभियुक्त बरेली से स्मैक सप्लाई कर लाता था देहरादून, शिक्षण संस्थानों में अध्ययन छात्रों को किया जाता था टारगेट मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर सभी थाना क्षेत्रों में अलग- अलग टीमें गठित कर लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा दिनांक 04/10/2024 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सनी चुंग को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से कुल 31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह विकास नगर गीता भवन के पास सिलाई का कार्य करता है तथा नशे का आदी है। अपने नशे की पूर्ति तथा जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक लाकर विकासनगर तथा आसपास के क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को ऊँचे दामों में बेचता है, जिससे उसे काफी मुनाफा हो जाता है।