नगर परिषद से अलग करने आवेदन दिया तिनसा ग्राम के लोगों

लोकेशन सिवनी *नगर परिषद से अलग करने आवेदन दिया तिनसा ग्राम के लोगों ने*

छपारा / नगर परिषद छपारा के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 2 तिनसा ग्राम के पुरुष एवम महिलाओं ने बढ़े हुए टैक्स को लेकर के नगर परिषद में पहुंचकर सौंपा ज्ञापन , सैकड़ों की संख्या में पहुंची ग्राम की महिलाओं ने कहा कि हमे सड़क ,बिजली ,पानी ,जैसी मूलभूत सुविधाएं हमे परिषद से नही मिल रही हैं और हमे टैक्स भी अधिक पटाने का नोटिस मिला है,हम आर्थिक रूप से गरीब है , जो मजदूरी करके मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं,हम इतना अधिक टैक्स पटाने में असमर्थ है, हमे आप नगर परिषद छपारा से अलग कर दिया जाए , जब हम ग्राम पंचायत में थे तो हम मजदूरों को रोजगार गारंटी जैसी योजना मिलती थी ,लेकिन जब से नगर परिषद क्षेत्र में हमे जोड़ा गया है तब से हमे कोई काम नहीं मिल रहा है, और ऊपर से हमे टैक्स भी अधिक पटाना पड़ रहा है।
वही नगर परिषद छपारा के सी एम ओ श्याम गोपाल भारती ने कहा की हम आपसे ग्रामीण स्तर का ही शुल्क ले रहे हैं।
देखना ये है ग्राम तीनशरा के लोगो की आवाज नगर पालिका सी एम ओ कहा तक सुनते है

इंडियन टी वी न्यूज चैनल संवाददाता सफीक खान लखनादौन विधान सभा क्षेत्र से

Leave a Comment