नर्मदापुरम में निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा सैकड़ो श्रद्धालुओं ने उठाये कावड़

नर्मदापुरम में निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा सैकड़ो श्रद्धालुओं ने उठाये कावड़-
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
महाकाल मित्र मंडल द्वारा प्रथम वर्ष कावड़ यात्रा निकाली गई,कावड़ यात्रा विवेकानंद घाट से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री काले महादेव तक पहुंची यात्रा का शहर में अनेक जगहों पर स्वागत किया गया, यात्रा में सेकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।यात्रा सयोजक सागर संतोरे, दिलीप माझी एवं अन्य मित्रगणों के साथ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताए बहने एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Comment