नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
JBKSS / JKLM पार्टी ने कर्नाटका मे प्रवासी मजदूर की हुई मौत । शव को लाने की की गई अपील ।
हजारीबाग:कर्नाटका में कंस्टेलिक इंजीनियर्स प्रा.लि.में कार्यरत झारखण्ड के बिशुनगढ़ प्रखंड के बल्कमक्का गांव निवासी प्रवासी मजदूर नारायण महतो की मौत 27 जुलाई को हो गया है। वही पीड़ित परिवार शव लाने की स्थिति में नहीं है। इस समस्या को लेकर जेबीकेएसएस जिला कमिटी झारखण्ड सरकार से शव लाने और कार्यरत कंपनी से मुआवजा दिलाने हेतू हजारीबाग उपायुक्त के समक्ष एकदिवसीय धरना के माध्यम से आग्रह किया है। पीड़ित परिवार ने जिला उपायुक्त और संबधित श्रम विभाग से पहले ही लिखित गुहार लगा चूकी है । लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुआ है। जिला प्रशासन से शीघ्र ही कारवाई नहीं हुआ । तो झारखंडी भाषा खतियानसंघर्ष समिति मजदूर के हित में पुनः आन्दोलन को बाध्य होंगे। धरना में मुख्य रूप से झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष सह प्रमुख सरयू साव, केन्द्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल, केन्द्रीय संगठन सचिव विकाश कुमार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनीता साहू, उपाध्यक्ष कांति कुमारी, महामंत्री मनु गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष दशरथ महतो, मीडिया प्रभारी संजय
कुमार, डालचंद महतो, जिला सचिव विनय कुमार, विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष युगल किशोर महतो, दिलीप कुमार महतो, अशोक कुमार महतो, रविंद्र कुमार, दयानंद पांडेय, संतोष कुमार महतो, विष्णुगढ़ कौलेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सक्रिय सदस्य बबलू कुशवाहा, अभिषेक महतो मुकेश कुमार महतो, रा. जेश कुमार साव, लीलाधन प्रजापति नागमनी देवी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए ।