रजनी फूड कोर्ट एण्ड वन्या कैफे मल्टी ब्रांड रेस्टोरेंट व बैक्वेट मैरेज हॉल का हुआ भव्य उद्घघाटन

रजनी फूड कोर्ट एण्ड वन्या कैफे मल्टी ब्रांड रेस्टोरेंट व बैक्वेट मैरेज हॉल का हुआ भव्य उद्घघाटन जौनपुर

सांसद प्रिया सरोज तथा रुख्साना कमाल फारूकी नगर अध्यक्ष द्वारा फीता काटा गया
आपको बताते चले की आप के नगर मड़ियाहूं सदरगंज रजिया कंपलेक्स प्रथम तल पर पहला आधुनिकता से भरपूर रजनी फ़ूड कोर्ट एंड वन्या कैफ़े खुलने गया है आप को एक छत के नीचे रेस्टोरेंट, कैफ़े, किड्ज प्ले जोन व बैंकवेट हाल का भरपूर आनंद मिलेगा l जिसमे आप स्वादिस्ट व्यंजन, शानदार माहौल और बेहतरीन सेवा के साथ एक नई अनुभव को महसूस कर सकेंगे साथ आप सब सभी व्यंजनों का विशेष छूट के साथ अपने परिवार और दोस्तो के साथ आनन्द ले सकेंगे । आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जो लोग बाहर जाकर इसका आनंद उठाते थे अब वह मड़ियाहूं में उठाएंगे इसलिए हम नई सोच रखते हैं कम से कम हमारे यहां 700 व्यंजनों का रूपरेखा तैयार किया गया है कम से कम हमारे यहां ₹50 का चीज से आनंद उठा सकते हैं
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Comment