
मुंबई से आशा मिश्रा की रिपोर्ट
समाचार मुंबई सुंदरबाग कुर्ला कमानी ऑटो स्टैंड पे जावेद नाम का व्यक्ति शुद्ध नशे में धुत होकर शेयरिंग ऑटो चलाता है और कानून को अपना राज समझता है अगर यही स्थिति रही और आए दिन किसी यात्री का एक्सीडेंट हो जाता है तो इसका जवाबदारी कोन लेगा इसे आम नागरिक ने कानून के हवाले किया है और इसके खिलाप कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग है l जिनका नाम विवेक रॉय (सामाजिक कार्यकर्ता) संतोष दरवेश (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा कार्यकर्ता) परेश चौधरी (अपना फाउंडेशन संस्थापक और अध्यक्ष)।