शिवाजी वार्ड के मुक्तिधाम का अंधेरा दूर कर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने दी हाई मास्क की सौगात

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

*शिवाजी वार्ड के मुक्तिधाम का अंधेरा दूर कर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने दी हाई मास्क की सौगात*

कटनी।महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा अपनी सक्रियता एवं तत्परता कार्यप्रणाली के साथ नगरवासियों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए निरंतर जनहित में कार्य किए जा रहे है।इसी क्रम में महापौर सूरी ने शिवाजी वार्ड के मुक्तिधाम के अंधेरे को दूर करते हुए हाई मास्क की सौग़ात देते हुए 28 अगस्त को लाइट चालू करते हुए वार्ड के नागरिकों को शुभकामनाएँ दी है।उपस्थित वार्ड नागरिकों द्वारा उक्त स्थल में प्रकाश व्यवस्था हेतु महापौर सूरी एवं स्थानीय पार्षद को धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही वार्ड में होने जा रही भागवत कथा से अवगत कराया गया जिस पर महापौर द्वारा मौक़े में उपस्थित अधिकारियों को उक्त स्थल पर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को सुनिचित करने के भी निर्देश दिए गए।इस दौरान स्थानीय पार्षद प्रभा गुप्ता एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,बीना बैनर्जी,तुलसा गुलाब बेन,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद सरला मिश्रा,सीमा श्रीवास्तव सहित स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।।

Leave a Comment

19:32