थाना गागलहेडी एवं थाना चिलकाना प्रभारियो की बड़ी कार्रवाई

सहारनपुर: वारंटियों एवम वांछितो की तत्काल गिरफ्तारिया कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले तथा दंगा फसाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था खराब करने का प्रयास करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनका शांतिभंग में चालान करने वाले *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शाहनवाज अहमद ने एक बार बडी कामयाबी हासिल करते हुए मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर जहां एक शातिर वारंटी राहुल पुत्र विजय पाल को गिरफतार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है,तो वहीं *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार एवम डैनी ने मय हमराही फोर्स के साथ विभिन्न स्थानों पर क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 6 लोगों मनीष कुमार पुत्र नरेश कुमार,नरेश कुमार पुत्र पलटूराम,शोखर पुत्र ओमकुमार,प्रदीप कुमार पुत्र हरि सिंह एवम संदीप पुत्र भरत सिंह सभी निवासी सोना सैय्यद माजरा,जावेद पुत्र सुदा निवासी ग्राम उग्राहु व अहमद पुत्र रिजवान निवासी ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दे,कि कल भी *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम ने भी 7 वारंटियों की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेजा था,जिनमें एक जनपद सहारनपुर का हिस्ट्रीशीटर जिलाबदर अपराधी भी था।इसके अलावा *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमों सब इंस्पेक्टर विनोद व करन नागर ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल राहुल कुमार,हेमंत कुमार, कृष्णपाल सिंह,कांस्टेबल अनुज राणा एवम सावन तोमर के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर दी गई दबिशो के बाद 7 वारंटियों अशरफ पुत्र युसूफ,मुरसलीन पुत्र सलीम दोनों ही निवासी ग्राम दुधगढ, शौकिन पुत्र नसीम, सरफराज पुत्र शकील व राशिद पुत्र अशरफ तीनों ही निवासी ग्राम दुमझेडा,नाथी राम पुत्र तेलू तथा रिशीपाल पुत्र तेलू दोनों ही निवासी गांव चौरीमण्डी को गिरफतार कर भेजा जेल।

रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment