दिव्यांश शर्मा बने प्रांत कार्यकारिणी सदस्य
गुना में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मध्य भारत प्रांत का 57वां प्रांत अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय अधिवेशन में प्रांत के 18 जिलों से आए सैकड़ों युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।
अधिवेशन के अंतिम दिन नई प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें नर्मदापुरम जिले के दिव्यांश शर्मा को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया। यह न केवल नर्मदापुरम जिले के लिए गौरव की बात है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा भी है।
दिव्यांश शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम, संगठन के मार्गदर्शन और अपने परिवार को दिया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है और विद्यार्थी परिषद इसके लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है।
यह उपलब्धि दिव्यांश शर्मा और नर्मदापुरम जिले के लिए विशेष सम्मान का विषय है।