हर्षोल्लास के साथ ईद ए मिलाद-उल नबी का त्यौहार बहुत ही धुम धाम से हुआ संपन्न
सोनभद्र समाचार ब्युरोचिफ नन्दगोपाल पाण्डेय
रामगढ सोनभद्र रामगढ कस्बे मे मोहम्मद अल नबी का त्योहार मुस्लिम समुदाय के
धूमधाम से मनाया गया इसे ईदो में ईद कहा जाता है दूसरी ओर कई मुसलमान इस दिन को पैगंबर मोहम्मद की यौम-ए- पैदाइश का दिन मानकर इसे जश्न के रूप में मनाते हैं इस दिन लोग अधिक से अधिक समय अल्लाह की इबादत में बिताते हैं मस्जिदों को सजाया जाता है रामगढ़ मस्जिद के इमाम आलम नूरी ने कहा कि मोहम्मद के योम ए-पैदाइश का जन्म का दिन मानकर इसे जश्न के रूप में मनाते हैं इस्लाम को मानने वाले हजरत मोहम्मद को अल्लाह का आखिरी दूत कहा जाता है पैगंबर मोहम्मद ने इस्लाम के महत्व को समझने के लिए कई कठिनाइयों की सामना किया दुश्मनों के जुल्म सहे और अल्लाह के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया, इसलिए ईद-ए-मिलाद-अल-नबी का दिन नबी मोहम्मद के जीवन और उनके संदेशों को समर्पित है रामगढ कस्बा मार्केट में जुलूस भी निकाला गया इस मौके पर मस्जिद के सदर अकबर अंसारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजा, भाई लालू जहां खान, हसनैन, तेजू, अमीन अंसारी, टीपू, टाइगर, गुलाम, जावेद भाई, समीर वारसी, इसराइल, इजहार, हसन, ग्राम प्रधान रामगढ़ बराज मौर्य सहित भारी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं