नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
बड़कागांव में विश्वकर्मा जुलूस पर पथराव के बाद दोनों ओर से एक दर्जन लोग घायल, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की गई है तैनात
बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य पंचायत के मुस्लिम मोहल्ला से ठाकुर मोहल्ला के विश्वकर्मा भगवान जुलूस पार के दौरान दोनों समुदाय आपस में भिड़े, मारपीट के साथ-साथ पथराव की हुई घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों की घायल होने की खबर है। घटना के 12 घंटे के बाद पुनः पथराव से माहौल तनावपूर्ण लेकिन स्थिति में है। प्राप्त समाचार के अनुसार बड़कागांव ठाकुर मोहल्ला से उठाए गए विश्वकर्मा भगवान जुलूस जैसे ही मुस्लिम मोहल्ला मदरसा के पास पहुंची की दोनों ओर से तना-तनी, गुत्थम-गुत्थी के बाद जमकर पथराव हुई। घटना बुधवार देर रात 10:00 की बताई जा रही है। उक्त पथराव में दोनों ओर से लगभग एक दर्जन लोग घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत करते हुए नियंत्रण किया गया। ठाकुर मोहल्ला के लोगों का कहना है कि मंदिर प्रांगण से जुलूस शुरू होकर पूरे ठाकुर मोहल्ला होते हुए जैसे ही मदरसा के पास जुलूस पहुंचा कि दूसरे समुदाय के लोग जुलूस पर पथराव करने लगे जिससे मंहगू ठाकुर, सुभाष ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, गोविंद ठाकुर, अविनाश राणा, श्रवण ठाकुर, कुंदन ठाकुर, सहित कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। यह घटना पूर्व नियोजित है। वहीं दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि इस जुलूस के पूर्व 7:30 बजे कुमार मोहल्ला का जुलूस शांतिपूर्ण रूप से पार हो गया लेकिन यह जुलूस जैसे ही मदरसा के पास पहुंचा कि आपत्तिजनक गाना सहित आपत्तिजनक शब्द का नारा लगाए जाने लगा। कुछ लोगों द्वारा मना किए जाने पर गुत्थम गुत्थी एवं मारपीट शुरू कर दी गई। आसपास रखें ईंट का प्रयोग करते हुए पथराव शुरू कर दिया गया। इसमें मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद तानों, मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद क्यूम इराकी, मोहम्मद इनामुल सहित अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना पूर्व नियोजित है। ठाकुर मोहल्ला कभी भी विश्वकर्मा पूजा नहीं करते थे। मुस्लिम लोग ने आगे कहा कि वही जब आज करीम 10 बजे डेली मार्केट स्थित दुकान मोहम्मद कलीम खोलने गया तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई एवं दुकान का सामान को भी तहस-नहस कर दिया गया साथ ही साथ पुनः मोहल्ले में आकर पथराव किया गया। इसके अलावा कब्रिस्तान का बाउंड्री वाल को भी तोड़ देने का आरोप लगाया गया है। दोनों ओर से स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। मोहम्मद कलीम को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर किए जाने की बात बताई गई है। घटना की सूचना पाकर हजारीबाग एसी संतोष कुमार सिंह, एसडीपीओ कुलदीप कुमार, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल,डाडीकलां थाना प्रभारी पिंटू कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात की गई है। घटनास्थल पर आज सांसद मनीष जायसवाल पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए लोगों से शांति बनाए रखने का अपील की।