लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं अजाक्स संघ संयुक्त रूप से सौंपेगा ज्ञापन

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश के समस्त जिलों मे आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग में कार्यरत स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी आकस्मिक निधि अंशकालीन कर्मचारियों के विगत 6-7 माहों से वेतन के भुगतान ना होने के कारण संघ के प्रांतीय आव्हान पर कल 20 सितंबर को सांय 4 बजे माननीय मुख्यमंत्री महोदय माननीय मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम से श्रीमान जिला कलेक्टर कटनी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाना हैं। संघ की मांग को अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष सोहन चौधरी ने अपना समर्थन देते हुए संयुक्त रूप से ज्ञापन दिए जाने हेतु पत्र जारी किया गया है। अतः उक्त मांग का ज्ञापन मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं अजाक्स संघ के संयुक्त रूप से सौंपा जायेगा। दोनों संघों के समस्त पदाधिकारियों ने समस्त कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में ज्ञापन कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है।

इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी के साथ लखन प्यासी

Leave a Comment