तल्हेडी चौकी पर तैनात दरोगा अजय पाल का बीमारी के चलते निधन

तल्हेडी बुजुर्ग:चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक अजय पाल का बीमारी के चलते निधन हो गया,पुलिस विभाग ने शौक प्रकट करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

उपनिरीक्षक अजयपाल निवासी गांव रमपुरा धतरारा थाना सौनकपुर जनपद मुरादाबाद विगत 2023 से जनपद सहारनपुर के थाना देवबंद की तल्हेडी बुजुर्ग चौकी में तैनात थे। जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ महीनों से बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे। सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और खून की उल्टियां होने लगी।जिसके चलते चौकी प्रभारी अजय कसाना ने उनके परिजनों को उनकी बिगड़ती हालत की जानकारी दी और आनन फानन में कांस्टेबल अमरजीत सिंह के साथ उन्हें उपचार के लिए देवबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद देवबंद क्षेत्राधिकारी और देवबंद कोतवाल सुनील नागर ने देवबंद सीएचसी पहुंचकर शौक प्रकट किया और परिजनों की मौजूदगी में मृतक दरोगा अजयपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment