ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
*बस्तर का युवराज सिंह विश्व म्युथाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बैंकाक थाइलैंड में गोल्ड मैडल अपने नाम किया*
*अंतरराष्ट्रीय आलोम्पिक संघ ( IOC ) से मान्यता प्राप्त संस्था IFM रहाA की भारत में मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्युथाई एसोसिएशन इण्डिया ( UMAI ) के तत्वावधान में भारतीय म्युथाई दल बैंकाक थाईलैंड में आयोजित दिनांक 12 से 19 सितम्बर 2024 तक स्थान पैरागांन हॉल, सियाम पैरागान बैंकाक थाइलैंड में विश्व म्युथाई चैंपियनशिप में 25 सदस्यीय दल में 17 खिलाडियों में छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने उम्र ( 14 – 15 ) एवं वजन ( 81+ ) वर्ग में खेलते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया । वर्ल्ड म्यू थाई चेम्पियनशिप में 140 देश के 4300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्यू थाई के अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टप कसो जी ( IFMA ) एवं स्टिफान फॉक्स अंतर राष्ट्रीय सेकेटरी जनरल ( IFMA ) के हाँथों युवराज सिंह को गोल्ड मैडल पहनाया गया*