तहसील बेहट क्षेत्र के गांव शहजादपुर में स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम एफ ने की लोकसुनवाई

खबर बेहट तहसील सहारनपुर से खनन से जुड़ी हुई तहसील बेहट क्षेत्र के गांव शहजादपुर में स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम एफ ने की लोकसुनवाई…
बेहट तहसील सभागार में गांव शहज़ादपुर बांस अहतमाल में स्वीकृति खनन पट्टे की लोक सुनवाई एडीएमएफ़ रजनीश मिश्र ने क्षेत्रीय ग्रामीणों से आपत्तियां व सुझाव मांगे एडीएमएफ ने बताया कि गांव शहजादपुर बांस अहतमाल में आरबीएम के खनन हेतु 13.0 हेक्टेयर क्षेत्रफल का पट्टा आवंटित किया गया है- इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने- क्षेत्रीय लोगो के वाहनों को खनन कार्य में लगाए जाने और खनिज के परिवहन के मार्ग पर पानी के छिड़काव कराए जाने की मांग- इस पर एडीएम एफ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि खनन कार्य नियमानुसार किया जाएगा- इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी योगेंद्र कुमार-खनन अधिकारी सुभाष सिंह- एसडीएम मानवेंद्र सिंह-तहसीलदार प्रकाश सिंह- सहारनपुर स्टोन क्रशर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप राणा- पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता- गोविंदा चौधरी- दीपक चौधरी- आकाश चौधरी- लेखराज राणा- मनदीप सिंह-नीरज वालिया-मिंटू कुमार-अंकित कुमार आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment