*संवाददाता- विकाश/ राहुल ऐडे
इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो
जिला बालाघाट
-जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाडा़ क्षेत्र में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए ज्ञापन सौपा है, जिसमें सरकार द्वारा किए गए समर्थन मूल्य के वादे को याद दिलाते हुए शीघ्र किसानों को समर्थन मूल्य प्रदान करने की मांग की गई, इस दौरान ग्रामीण अंचलों से होकर तहसील मुख्यालय तक किसानों के द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई इसके बाद एक सभा के संबोधन उपरांत एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया, किसानों का कहना रहा कि समर्थन मूल्य के अलावा सरकार कृषि यंत्रों पर जीएसटी ना लगे, इसके साथ ही वनांचल क्षेत्र में वन्य प्राणियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचा जाने पर उचित मुआवजा देने की भी मांग की है, वहीं किसानों का कहना रहा की सरकार उनकी जायज मांगों को शीघ्र ही अगर नहीं मानती है तो ऐसी स्थिति में किसान उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे, ऐसे में समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,अब देखना यह होगा की प्रशासन अब किसानों की इन मांगों पर किस तरह से अमल करता है
*1)बाईट- कमलचंद सिंहसार एसडीएम परसवाडा़*
*2)बाईट- सदीप तुरकर*
*3)बाईट- देवेन्द्र एडे़ किसान*