उरई से जालौन रोड NH हाइवे पर सड़क किनारे खड़े पेड़ दे रहे हैं दुर्घटनाओं को निमंत्रण

उरई (जालौन):

उरई से जालौन रोड NH हाइवे पर सड़क किनारे खड़े पेड़ दे रहे हैं दुर्घटनाओं को निमंत्रण :

उरई से जालौन अगर आप जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि यहां सड़क किनारे खड़े पेड़ों ने आधी रोड पर अपनी छटा बिखेर दी है यहां आने जाने वाले लोगों को सड़क किनारे कब कोई मवेशी आ जायें पता ही नहीं चलता

रोज दुर्घटनायें होने के बाबजूद भी लोक निर्माण विभाग के ऊपर जूं नहीं रेंग रही है ।

घने पेड़, बबूल के पेड़ों की टहनियां आधे रोड पर झूल रहीं है। । इनमें से निकलकर जानवर एकदम रोड पर आ जाता है और वाहन चालक की नजर नहीं पड़ती।

जंगली जानवर भी अचानक रोड पर आ जाते हैं ।

संबंधित विभाग को चाहिए कि जो पेड़ों की टहनियां बीच रोड पर आ गयी है उनको तुरन्त कटवायें नहीं तो किसी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है । इस मार्ग से औरैया और इटावा भी जुड़ा होने के कारण यह NH काफी व्यस्त

रोडो में माना जाता है ।

अनिल कुमार ओझा

(बाॅबी भाई)

जिला चीफ ब्यूरो

जन जागरण संदेश/

ITN News

Leave a Comment