शिव मंदिर व प्राथमिक विद्यालय पास से देशी शराब की दुकान हटाने को जताया विरोध

शिव मंदिर व प्राथमिक विद्यालय पास से
देशी शराब की दुकान हटाने को जताया विरोध

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। बुधवार को ग्राम पंचायत अरंगी थाना शाहगंज सोनभद्र में स्थित देशी शराब की
जो भगवान शिव का मंदिर और प्राथमिक विद्यालय के ठीक बगल में है इसके संदर्भ में कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध करने के बाद जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान के साथ सैकड़ो ग्राम वासियों ने सभी ग्राम वासियों के हस्ताक्षर के साथ इस देसी शराब की दुकान को हटाने के लिए एक शिकायत पत्र दिया।
जनसुनवाई करते हुए श्रीमान जिलाधिकारी महोदय ने तुरंत आबकारी विभाग के अधिकारियों को जांच करने का दिशा निर्देश दिया और विद्यालय और भगवान शिव जी के मंदिर के बगल से देशी शराब की दुकान हटाने का आदेश दिया।
लोगों का कहना है कि जब कभी भी गांव की महिलाएं बेटी बहू भगवान शिव के मंदिर में पूजा करने जाती हैं तो वहां पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, और अभद्र टिप्पणी करते रहते हैं नशे की हालत में कई बार महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहते हैं। और बगल में ही प्राथमिक विद्यालय जहां पर बच्चों का आवागमन होता है जिसका नैनिहालों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
आवेदन देने के क्रम में संजय सिंह,श्यामसुंदर सिंह,रामजित पटेल रामवृक्ष यादव,छोटे हरीजन, सुरज हरीजन,नन्दु विश्वकर्मा,गुलाब हरीजन,गुलशन, महेंद्र सिंह, अशोक यादव, और तमाम सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment