नर्मदापुरम कलेक्टर ने की 113 आवेदनों पर कार्यवाही-
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
आज कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आम जनता की समस्याओं को सुनने के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आये लोगों ने अपनी समस्याओं को कलेक्टर सोनिया मीना के समक्ष रखा।
कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को इनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कुल 113 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें भूमि विवाद, पेंशन संबंधी मुद्दे, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार और अन्य विभिन्न विषय शामिल थे। कलेक्टर ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी आवेदनों का समय सीमा के भीतर नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन के मुख्य बिंदु:
भूमि विवाद: कई लोगों ने भूमि विवाद से संबंधित समस्याएं रखीं। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को इन मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
* पेंशन: कई पेंशनभोगियों ने अपनी पेंशन में देरी होने की शिकायत की। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को इस मामले में जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
* स्वास्थ्य सुविधाएं: कुछ लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित समस्याएं रखीं। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को इन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में नर्मदापुरम नजूल शाखा से सेवा निवृत चमन श्री धनीराम पासी द्वारा सेवानिवृत्ति दिनांक से वार्षिक वेतन वृद्धि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन में बताया गया कि उनको वेतन वृद्धि के लाभ दिए जाने के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा भी आदेश पारित किया गया है। श्री धनीराम पासी ने कलेक्टर से उक्त संबंध में कार्रवाई करते हुए उन्हें वेतन वृद्धि लाभ प्रदान किए जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने भू अभिलेख शाखा को उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने एवं नियम अनुसार लाभ प्रदान किए जाने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार कलेक्टर ने तहसीलदार पिपरिया को बनखेड़ी निवासी नर्मदा प्रसाद के आवेदन जिस पर उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर उपज फसल को नष्ट करवाए जाने के आवेदन के संबंध में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने नर्मदापुरम तहसील के ग्राम रायपुर निवासी दामोदर प्रसाद अहिरवार के पीएम आवास योजना के प्रकरण के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त संबंध में सर्वे करवा तथा अगर आवेदनकर्ता पीएम आवास के लिए पत्र है तो शीघ्र ही योजना के लाभ से उन्हें लाभान्वित करवाया जाए।
एक अन्य प्रकरण जिसमें नर्मदापुरम तहसील के ग्राम घानाबड़ निवासी श्रीमती बसंती बाई ने आर्थिक सहायता के लिए कलेक्टर के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह एवं उनके पति दैनिक मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं तथा शासन की पेंशन योजना का लाभ मिलने से उनकी काफी सहायता होगी। कलेक्टर ने उक्त प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए जनपद सीईओ नर्मदापुरम को निर्देशित किया है कि आवेदनकर्ता के प्रकरण की जांच कर पात्रता अनुसार पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने के लिए कार्यवाही करें। ग्राम पढ़रई ठाकुर तहसील बनखेड़ी की महिलाओं द्वारा ग्राम में अवैध शराब व्यापार एवं सामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव करने के संबंध में कलेक्टर से शिकायत की गई। कलेक्टर ने उक्त संबंध में जिला आबकारी अधिकारी को त्वरित रूप स्थल निरीक्षण कर समस्या के निराकरण के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिये।